Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty traded with red mark Broken Share Market after strong start

मजबूत शुरूआत के बाद टूटा बाजार, सेंसेक्स - निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद जल्द की बिकवाली का दबाव हावी होने के कारण बाजार टूट गया। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स...

Ratnakar Pandey एजेंसी, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2019 10:18 AM
हमें फॉलो करें

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत के बाद जल्द की बिकवाली का दबाव हावी होने के कारण बाजार टूट गया। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 9.19 बजे पिछले सत्र से 43.57 अंक नीचे 40,401.58 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 18.05 अंक फिसलकर 11,903.45 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ 40,527.24 पर खुला और 40,536.42 तक उछला, लेकिन बिकवाली का दबाव बढ़ने के कारण सूचकांक फिसलकर 40,391.04 पर आ गया। जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,445.15 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 11,939.10 पर खुला और 11,941.25 तक उछला, लेकिन जल्द ही फिसलकर 11,898.60 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,921.50 पर बंद हुआ था।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें