Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty opens with red sign share market down today 20 feb 2020

शेयर बाजार में तेजी थमी, गिरावट के साथ खुले Sensex-Nifty

गुरुवार 20 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक गिरकर 41,262 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक नुकसान के साथ...

शेयर बाजार में तेजी थमी, गिरावट के साथ खुले Sensex-Nifty
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2020 09:48 AM
हमें फॉलो करें

गुरुवार 20 फरवरी को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक गिरकर 41,262 पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.90 अंक नुकसान के साथ 12,119 पर खुला।  आज आईटी, ऑटो, रियल्टी और फार्मा हरे निशान तो वहीं एफएमसीजी, मेटल, मीडिया, प्राइवेट बैंक, और पीएसयू बैंक लाल निशान पर खुले। 

बता दें लगातार चार कारोबारी सत्र की गिरावट के बाद बुधवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी। सेंसेक्स 428.62 अंकों की उछाल के साथ 41,323 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी भी 133 अंकों की तेजी के साथ 12,125.90 के स्तर पर बंद हुआ। 

sensex news  sensex today  nifty 50  nifty bank  nifty share price  nifty option chain nifty index

दिग्गज शेयरों का हाल

आज इंडसइंड बैंक, यूपीएल, इंफ्राटेल, सन फार्मा, टीसीएस, डॉक्टर, रेड्डी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड और भारती एयरटेल के शेयर हरे निशान पर तो वहीं एचडीएफसी, वेदांता लिमिटेड,  कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, आईओसी और अल्ट्राटेक सीमेंट की शुरुआत लाल निशान पर हुई।

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट

बाजार के खुलते ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में 20.95 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट आई और यह 1,680.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी दिन यह 1,701.10 के स्तर पर बंद हुआ था। कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा था कि रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंक में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी घटाकर 26 फीसदी किए जाने को अंतिम मंजूरी दे दी है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें