Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty Open Today 16th Dec 2019

Sensex-Nifty Open Today 16th Dec 2019: हरे निशान के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार

अमेरिका - चीन व्यापार समझौते को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्साह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। महंगाई, औद्योगिक उत्पादन और आयात-निर्यात के आंकड़ों का असर आज शेयर...

Sensex-Nifty Open Today 16th Dec 2019: हरे निशान के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Dec 2019 10:41 AM
हमें फॉलो करें

अमेरिका - चीन व्यापार समझौते को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्साह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। महंगाई, औद्योगिक उत्पादन और आयात-निर्यात के आंकड़ों का असर आज शेयर मार्केट पर बहुत ज्यादा नहीं दिख रहा है। सप्ताह की शुरुआत आज Sensex और Nifty में तेजी के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175 अंक चढ़कर 41,185.03 तक पहुंच गया। निफ्टी में 48 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 12,134.65 का स्तर छुआ। हालांकि, दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 20.39 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 41,030.10 अंक पर चल रहा है। सुबह के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 175 अंक बढ़कर 41,185.03 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। 

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 7.50 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 12,094.20 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 2.01 प्रतिशत की तेजी रही। एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और भारतीय स्टेट बैंक भी तेजी में चल रही थीँ।
वहीं, दूसरी ओर सन फार्मा, येस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक गिरावट में चल रहे थे।

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 115.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 384.92 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे। कारोबारियों के मुताबिक, व्यापार शुल्क को लेकर अमेरिका और चीन के बीच समझौते ने वैश्विक निवेशकों को उत्साहित किया है।

बता दें शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में खुदरा महंगाई तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है जबकि अक्टूबर के औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गयी है। सोमवार को थोक महंगाई के आंकड़े जारी होने हैं। आयात-निर्यात के आंकड़े भी इसी सप्ताह जारी होंगे जिसका असर बाजार पर दिखेगा। 

बता दें विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही तथा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 564.56 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त में 41,009.71 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 165.20 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ सप्ताहांत पर 12,086.70 अंक पर बंद हुआ। मझौली कंपनियों के शेयरों में लिवाली बढ़ने से बीएसई का मिडकैप 1.11 प्रतिशत उछल गया जबकि छोटी कंपनियों का सूचकांक एमकैप 0.05 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में रहा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें