Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty fall below record level

मुनाफावसूली से सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आए

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 56 अंक के नुकसान से रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। रीयल्टी, वाहन, स्वास्थ्य सेवा और धातु कंपनियों के शेयर नुकसान में चल रहे थे। बंबई शेयर बाजार का 30...

मुनाफावसूली से सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आए
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 17 Oct 2017 01:20 PM
हमें फॉलो करें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरआती कारोबार में 56 अंक के नुकसान से रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। रीयल्टी, वाहन, स्वास्थ्य सेवा और धातु कंपनियों के शेयर नुकसान में चल रहे थे। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 56.19 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 32,577.45 अंक पर आ गया। हालांकि, सेंसेक्स 20.77 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 32,654.41 अंक खुला और 32,659.32 अंक के उच्चस्तर तक गया।  इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 799.65 अंक चढ़कर 32,633.64 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। कल इसने कारोबार के दौरान 32,687.32 अंक का रिकॉर्ड स्तर भी छुआ था। 
निफ्टी रिकॉर्ड स्तर से फिसला
   नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर से फिसला और यह 8.80 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 10,222.05 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एम एंड एम, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड और टाटा स्टील के शेयर 1.11 प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें