Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex Nifty down in morning session of trading share market live update

शेयर बाजार में गिरावट, 37000 पर कारोबार कर रहा है Sensex 

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 30.00 अंकों की गिरावट के साथ 37,060.82 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.20 अंकों की कमजोरी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 14 May 2019 10:38 AM
हमें फॉलो करें

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 30.00 अंकों की गिरावट के साथ 37,060.82 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.20 अंकों की कमजोरी के साथ 11,143.00 पर कारोबार करते नजर आए। 

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.76 अंकों की मजबूती के साथ 37,146.58 पर जबकि निफ्टी 3.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,151.65 पर खुला। 

कल लगातार नौवें दिन गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 372.17 अंक लुढ़क कर 37,090.82 और एनएएसई का निफ्टी (Nifty) 130.70 अंक की गिरावट के साथ 11,148.20 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिका- चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वार का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आया। कल यस बैंक का शेयर 4 फीसदी गिरा, एनटीपीसी, एल एंड टी और सन फार्मा के शेयर 2 से 3 फीसदी गिरे। मिडकैप और स्मॉलकैप में 1 फीसदी की गिरावट रही। 

देश के शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सुबह से ही मिलाजुला रुख था। बीएसई सुबह 28.31 अंकों की मजबूती और निफ्टी 20.2 अंकों की कमजोरी के साथ खुले। हालांकि कारोबार के दौरान ये लाल निशान पर ही रहे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें