Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sensex live updates rupees reached on 73 74 against dollar

600 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स, 38 पैसे मजबूत होकर 73.74 पर पहुंचा रुपया

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपये में सुधार के बीच वृहत आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इसके अलावा,...

600 अंक से ज्यादा चढ़ा सेंसेक्स, 38 पैसे मजबूत होकर 73.74 पर पहुंचा रुपया
मुंबई, एजेंसी Fri, 12 Oct 2018 11:05 AM
हमें फॉलो करें

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपये में सुधार के बीच वृहत आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले घरेलू निवेशकों की लिवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ गया। इसके अलावा, ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी से भी घरेलू शेयर बाजार को समर्थन मिला। 

इस बीच, रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 38 पैसे मजबूत होकर 73.74 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ब्रोकरों ने कहा कि रुपये में सुधार के साथ अगस्त के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और सितंबर में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। आईआईपी और मुद्रास्फीति के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं।

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में रुपया हुआ मजबूत, डॉलर के मुकाबले 73.74 पर पहुंचा
     
भाषा के अनुसार, बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 639.80 अंक यानी 1.88 प्रतिशत चढ़कर 34,640.95 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 750 अंक से ज्यादा गिरकर छह माह के निम्नतम स्तर पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 174.30 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,408.95 अंक पर पहुंच गया। 

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,888 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक शरुआती कारोबार में 1.11 प्रतिशत, सिंगापुर 0.18 प्रतिशत और ताइवान 1.17 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि, जापान का निक्केई सूचकांक 0.25 प्रतिशत और शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज गुरुवार को दो प्रतिशत से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें