Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex jumps today on tuesday trading above 38600 level

Share Market: हरे निशान पर शेयर बाजार की शुरुआत, 38600 के पार Sensex

कल की बड़ी गिरावट के बाद आज शेयरबाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 40 अंकों की तेजी के साथ 38,667.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 11,455.80 के लेवल...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Sep 2020 09:47 AM
हमें फॉलो करें

कल की बड़ी गिरावट के बाद आज शेयरबाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स करीब 40 अंकों की तेजी के साथ 38,667.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 11,455.80 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

कल जीडीपी का डेटा आने से पहले और भारत-चीन सीमा पर फिर से तनाव की खबर के बाद बीएसई सेंसेक्स में 839 अंक की भारी गिरावट आयी। शेयर बाजारों में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लग गया। कारोबारियों के अनुसार हाल की तेजी के बाद मुनाफावसूली और रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स में मजबूत शुरूआत हुई और सुबह के कारोबार में यह 40,000 अंक पर पहुंच गया। बाद में इसमें गिरावट आयी और यह दिन के उच्च स्तर से 1,600 अंक से भी अधिक नीचे आ गया। अंत में यह 839.02 अंक यानी 2.13 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 38,628.29 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 260.10 अंक यानी 2.23 प्रतिशत टूटकर 11,387.50 अंक पर बंद हुआ।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें