Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex jumps 629 points closed near 38700 on thursday

Share Market: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 629 अंक उछला Sensex

आज गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 629 अंक उछलकर 38,697 और निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ 11,422 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बढ़त रही।  एचडीएफसी...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 Oct 2020 04:03 PM
हमें फॉलो करें

आज गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 629 अंक उछलकर 38,697 और निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ 11,422 के स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में बढ़त रही। 

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 450 अंक से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा अमेरिकी बाजारों के सकारात्मक रुख से भी घरेलू बाजार में तेजी नजर आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466.26 अंक या 1.22 प्रतिशत के लाभ से 38,534.19 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.45 अंक या 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,376 अंक पर कारोबार कर रहा था। शुरुआत में सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। 

बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी के शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए। ‌‌ वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाइटन और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे।

कल बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

कल बुधवार को सेंसेक्स 94.71 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,067.93 अंक पर तथा निफ्टी 25.15 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,247.55 अंक पर बंद हुआ था।

रुपया 63 पैसे की बढ़त के साथ 73.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ
घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से बृहस्पतिवार को रुपया 63 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ 73.13 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.60 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ। अंत में रुपया 63 पैसे की बढ़त के साथ 73.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 73.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें