Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex jumps 320 points open above 50100 level and nifty trading above 14700 level

Share Market: पहली बार 50000 के पार खुला सेंसेक्स, 14730 पर कारोबार कर रहा निफ्टी

अमेरिका में नई सरकार से नए राहत उपायों और बजट से अहम घोषणाओं की उम्मीद से आज पहली बार बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50000 के स्तर को पार खुला। बीएई का सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Jan 2021 10:05 AM
हमें फॉलो करें

अमेरिका में नई सरकार से नए राहत उपायों और बजट से अहम घोषणाओं की उम्मीद से आज पहली बार बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 50000 के स्तर को पार खुला। बीएई का सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ 50,111.93 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी  14,730.95 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 50,000 अंक के पार निकल गया। सकारात्मक वैश्विक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 50,126.73 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। बाद में यह 300.09 अंक या 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,092.21 अंक पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.40 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,730.10 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले निफ्टी भी 14,738.30 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया। बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
 

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 49,792.12 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत चढ़कर 14,644.70 अंक पर बंद हुआ। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों से आईटी और  टेक कंपनियों में सबसे अधिक लिवाली हुई। बजट में आर्थिक गतिविधियों को गति  देने वाले उपायों की उम्मीद में ऊजार् और ऑटो समूहों में भी निवेशकों ने  पैसा लगाया।

निवेशकों ने मझोली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 1.08 प्रतिशत चढ़कर 19,155.32 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,743.39 अंक पर रहा। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी का शेयर पौने तीन प्रतिशत चढ़ा। टेक महिंद्रा में भी ढाई फीसदी से अधिक की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी दो प्रतिशत के करीब चढ़े। पावरग्रिड में पौने दो फीसदी की गिरावट रही। विदेशों में अधिकतर प्रमुख शेयर बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.71 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। हालाँकि जापान का निक्की 0.38 प्रतिशत फिसल गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.71 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत मजबूत हुआ।

 कल सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूती आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,792.12 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 123.55 अंक यानी 0.85 प्रतिशत उछलकर 14,644.70 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें