Sensex jumps 183 points and nifty jumps 66 points Share Market: शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 183 अंकों की बढ़त, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex jumps 183 points and nifty jumps 66 points

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 183 अंकों की बढ़त

सप्ताह के पहले दिन वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 38,618.02...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Aug 2020 11:35 AM
share Share
Follow Us on
Share Market: शेयर बाजार में तेजी, Sensex में 183 अंकों की बढ़त

सप्ताह के पहले दिन वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 38,618.02 और निफ्टी 66 अंक चढ़कर कारोबार करता दिखा। कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक और एसबीआई बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है।

 

सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी लाभ में थे। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, टाइटन, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में थे।
 

 

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 214.33  अंकों की तेजी के साथ 38,434.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 59.40अंकों की बढ़त के साथ 11,371.60  के स्तर पर आज के कारोबार को विराम दिया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में अच्छी खासी लिवाली हुई।
 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।