Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex is up by 424 points closed above 38233 points

शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 424 अंकों की तेजी 

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच तेल एवं गैस, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में मजबूती से मंगलवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 424 अंकों की बढ़त के साथ...

लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 26 March 2019 03:36 PM
हमें फॉलो करें

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच तेल एवं गैस, बैंकिंग और धातु कंपनियों के शेयरों में मजबूती से मंगलवार को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 424 अंकों की बढ़त के साथ 38,233 और निफ्टी 129 अंकों की तेजी के साथ 11,483 के स्तर पर बंद हुआ। 

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 118.81 अंक यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 37,927.72 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स पिछले दो कारोबारी दिन में 575 अंक गिरा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 37.00 अंक यानी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 11,391.25 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि खुदरा निवेशकों की लिवाली और लगातार विदेशी पूंजी निवेश के बीच एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। शेयर बाजार के आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को 150.40 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने शुद्ध रूप से 12.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

अन्य एशियाई बाजार में  शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 1.84 प्रतिशत, हांगकांग का हेंगसेंग 0.08 प्रतिशत, कोरिया का कॉस्पी 0.17 प्रतिशत चढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.99 प्रतिशत गिरा। आज निर्यातकों के अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर की तुलना में 15 पैसे मजबूत होकर 68.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

(इन्पुट - एजेंसी)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें