Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex has a bumper week Surges nearly 4500 points in just 5 days

5 दिन में नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, इस वजह से 4500 पॉइंट चढ़ा सेंसेक्स

बजट के दिन से ही बाजार बुलिश है। बजट 2021 में हुई घोषणाओं की वजह से लगातार पांच दिन मार्केट में बढ़ोतरी जारी है. इन 5 दिनों में बीएसई सेंसेक्स में करीब 4,500 अंक या 10 फीसदी की तेजी आई है। 10 अप्रैल...

5 दिन में नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर बाजार, इस वजह से 4500 पॉइंट चढ़ा सेंसेक्स
Himani Gupta लाइव हिंदुस्तान , नई दिल्लीFri, 5 Feb 2021 08:16 PM
हमें फॉलो करें

बजट के दिन से ही बाजार बुलिश है। बजट 2021 में हुई घोषणाओं की वजह से लगातार पांच दिन मार्केट में बढ़ोतरी जारी है. इन 5 दिनों में बीएसई सेंसेक्स में करीब 4,500 अंक या 10 फीसदी की तेजी आई है। 10 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते के बाद यह बाजार का बेस्ट परफॉर्मेंस है। इन 5 दिनों में निफ्टी में 1289.65 अंक का उछाल आया है। सेंसेक्स में आई तेजी से BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 200 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। 


51 हजार के स्तर को बनाए नहीं रख पाया सेंसेक्स
शेयर मार्केट को शुक्रवार को RBI की मौद्रिक नीति से भी सहारा मिला, जिसमें केंद्रीय बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसकी वजह से सेंसेक्स शुक्रवार को इंट्राडे में 51,000 के आंकड़े को पार कर गया। हालांकि, सेंसेक्स 51 हजार के स्तर को बरकरार नहीं रख पाया और कारोबार के आखिर में 117 अंक की तेजी के साथ 50,732 अंक के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को SBI के शेयरों में 11.3 फीसदी तक का उछाल आया। निफ्टी भी शुक्रवार को 15,015 अंक के लेवल तक पहुंचने के बाद कारोबार के आखिर में 29 अंक के उछाल के साथ 14,924 रुपये में बंद हुआ।

 

 

इन शेयरों में दिखाई दी बढ़ोतरी 
एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, HDFC बैंक और डॉक्टर रेड्डी के शेयर टॉप गेनर रहे। शानदार बढ़त में सबसे आगे SBI का शेयर रहा। यह शेयर इस हफ्ते करीब 40% बढ़ा है। इतनी बड़ी बढ़त इस शेयर में आखिरी बार मार्च 1992 में देखने को मिली थी। वहीं टॉप लूजर्स शेयर की बात करें तो एयरटेल, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स शामिल हैं। 

 

 

RBI के फैसले से आज इन शेयरों में दिखाई दी बढ़त 
RBI ने रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.35% रखने का फैसला लिया है। इसका सीधा असर बैंकिंग, रियल्टी और ऑटो शेयरों पर पड़ा। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.88%, PSU इंडेक्स 3.60% और रियल्टी इंडेक्स 0.68% ऊपर बंद हुए हैं। दूसरी ओर, ऑटो इंडेक्स 1.32% की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें