Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex gain again 35000 level due to softens of Crude oil

कच्चे तेल में नरमी से बाजार को मिला दम, सेंसेक्स फिर बना 35 हजारी

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार सुधार का रुख रहने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन (सत्र) तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार...

एजेंसी नई दिल्लीMon, 28 May 2018 05:56 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी आने और डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार सुधार का रुख रहने से देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन (सत्र) तेजी का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  241 अंक उछलकर 35,165 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी 84 अंक बढ़कर 10,689 अंक पर बंद हुआ।

 छोटे निवेशक भी लिवाली में आगे
 बाजार विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार लिवाली के बीच खुदरा (छोटे) निवेशकों ने भी लिवाली का जोर रखा। इससे बाजार की बढ़त को बल मिला। विशेषज्ञों ने कहा कि वैश्विक बाजार से मिले एक सकारात्मक संकेतक के बीच ब्रेंट क्रुड 1.88 प्रतिशत घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इसका कारोबारी धारणा पर सकारात्मक असर रहा।

रुपये ने भी लगाया जोर
कच्चे तेल में नरमी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूत होती स्थिति से भी निवेशकों को बल मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान 49 पैसे चढ़कर 67.29 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख रहा। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दोनों देशों के नेताओं की शिखर बैठक के लिये तैयारियों को देखते हुए भू-राजनीतिक तनाव कम होने से कारोबारियों में उत्साह रहा। 

एक दिन में मिला सात फीसदी से ज्यादा रिटर्न
देश के शेयर बाजारों में तेल एवं गैस , सार्वजनिक उपक्रमों , स्वास्थ्य देखभाल और पूंजीगत सामानों के शेयरों में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। सनफार्मा में सबसे अधिक 7.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। कोल इंडिया 3.22 फीसदी, एलएंडटी 2.52 फीसदी, एशियन पेंट्स 2.31 फीसदी और एसबीआई 1.97 फीसदी की तेजी के साथ सबसे अधिक मुनाफा देने वाले शेयरों में शामिल रहे। बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं 2.50 फीसदी, तेल और गैस 2.47 फीसदी, स्वास्थ्य 2.11 फीसदी, उद्योग 1.71 फीसदी और रीयल्टी 1.58 फीसदी उछाल के साथ सबसे अधिक लाभ वाले सेक्टर में शामिल रहे।

स्मॉलकैप शेयर भी चमके
 बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 214 अंकों की तेजी के साथ 16,119 पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 274 अंकों की तेजी के साथ 17,426 अंक पर बंद हुआ।

दो दिन में 580 अंक चढ़ा सेंसेक्स
 सेंसेक्स में पिछले दो दिन के दौरान 580 अंक की तेजी आ चुकी है। लिवाली का जोर रहने से कारोबार के दौरान यह एक समय 35,000 के स्तर को पार करता हुआ 35,240.96 अंक की ऊंचाई तक गया। वहीं  एक समय यह 35,006 अंक के निचले स्तर तक भी आया। कारोबार की समाप्ति पर अंत में सेंसेक्स 0.69 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी कारोबार के दौरान 10,710 अंक के उच्चतम और 10,640 अंक के निचले स्तर तक गया। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें