Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex falls 600 points closed above 39900 level

Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, 600 अंक लुढ़का Sensex

यूरोपीय बाजारों में व्यापक स्तर पर बिकवाली के बीच यहां भी बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक लुढ़क गया। सूचकांक में प्रभावी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, और आईसीआईसीआई बैंक के...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Oct 2020 05:03 PM
हमें फॉलो करें

यूरोपीय बाजारों में व्यापक स्तर पर बिकवाली के बीच यहां भी बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक लुढ़क गया। सूचकांक में प्रभावी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स नीचे आया है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स एक समय 39,774.60 अंक तक नीचे चला गया था। बाद में यह कुछ सुधरा। फिर भी अंत में पिछले दिन के बंद के मुकाबले 599.64 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,922.46 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.80 अंक यानी 1.34 प्रतिशत लुढ़क कर 11,729.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा नुकसान रहा। इसमें 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आयी। इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ भारती एयरटेल सर्वाधिक लाभ में रही। कंपनी का शेयर 4 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ। देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी को जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक की सर्वाधिक एकीकृत आय हुई है। इससे कंपनी को अपने घाटे को कम करने में मदद मिली।

कंपनी की एकीकृत आय 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 25,785 करोड़ रुपये रही। इससे उसका शुद्ध घाटा कम होकर 763 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और एल एंड टी भी लाभ में रहीं।

विश्लेषकों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच यूरोपीय बाजारों में शुरूआती कारोबार में तीव्र गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजारों में व्यापक स्तर पर बिकवाली देखी गयी। डेरिवेटिव्स खंड में मासिक सौदों के निपटान तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग और तोक्यो नुकसान में रहे जबकि शंघाई और सोल बढ़त के साथ बंद हुए। इस बीच, अंतररष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 

घरेलू और वैश्विक बाजारों से किसी ठोक संकेत के इंतजार के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। सुबह शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 258 अंकों की गिरावट के साथ खुला, लेकिन जल्द ही सुधार दर्ज करते हुए 75.75 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 40,597.85 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 29.90 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 11,919.30 पर कारोबार कर रहा था।

कल बीएसई का सेंसेक्स 376.60 अंक की बढ़त के साथ 40,522.10 और एनएसई निफ्टी 121.65 अंक मजबूत होकर 11,889.40 अंक पर बंद हुआ। इंडसबैंक खरीदने की खबरों के बीच कल कोटक बैंक के शेयर 12 फीसदी चढ़े। हालांकि, इंडसएंड बैंक ने खरीदने वाली बात का खंडन किया है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें