Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex falls 1114 points closed below 36500 points

Share Market: धड़ाम हुआ Sensex, 1114 अंकों की आई गिरावट

वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स करीब 2.96 फीसदी यानी 1,114.85 अंकों की गिरावट के बाद...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Sep 2020 04:29 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का सेंसेक्स करीब 2.96 फीसदी यानी 1,114.85 अंकों की गिरावट के बाद 36,553.60 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 326.30 अंक गिरकर 10,805 के स्तर पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 से अधिक अंक नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.63 अंक नीचे खुला। बाद में यह 571.26 अंक या 1.52 प्रतिशत के नुकसान से 37,097.16 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 169.40 अंक या 1.52 प्रतिशत के नुकसान से 10,962.45 अंक पर कारोबार करता दिखा। 

आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सेंसेक्स की बाकी सभी कंपनियों के शेयर नुकसान पर बंद हुए। इंडसएंड बैंक में 7 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंसके शेयरों में 6 फीसदी के अधिक की गिरावट रही। मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक भारती एयरटेल, टाटा स्टील, पॉवरग्रिड, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, एसबीआई, सनफार्मा और बजाज ऑटो, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन जैसी सभी कंपनियों के शेयरों गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

कल लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली लेकिन ये बढ़त शाम तक गायब हो गई। बीएसई का सेंसेक्स 65.66 अंकों गिरावट के साथ 37,668.42 और निफ्टी 21.80 अंक लुढ़ककर 11,131.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें