Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex down 164 points to close at 41141 Nifty down 39 points at 12098

चार दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 164 अंक लुढ़का, 12098 पर बंद हुआ निफ्टी

चार दिन की तेजी के बाद इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 7 फरवरी को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 164 अंकों की गिरावट के बाद...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2020 04:42 PM
share Share
Follow Us on
चार दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 164 अंक लुढ़का, 12098 पर बंद हुआ निफ्टी

चार दिन की तेजी के बाद इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 7 फरवरी को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 164 अंकों की गिरावट के बाद 41141 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टसॅक एक्सचेंज का निफ्टी भी 39 अंक फिसल कर  12098 अंक पर बंद हुआ। बता दें गुरुवार 6 जनवरी को सेंसेक्स 163 अंक चढ़कर 41306 और निफ्टी 48 अंकों के फायदे के साथ 12137 पर बंद हुआ था। 

sensex down 164 points to close at 41141 nifty down 39 points at 12098

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और भारती एयरटेल में नुकसान रहा। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 नुकसान में रहे और 16 में लाभ रहा। बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमश: 0.72 प्रतिशत और 0.42 प्रतिशत का लाभ हुआ। चीन में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 636 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचने की आशंका के बीच एशियाई बाजारों में गिरावट आई। 

निफ्टी के टॉप गेनर

स्टॉक शेयर प्राइस %
बदलाव
TATAMOTORS 183.4 10.68
ZEEL 248.8 5.51
NTPC 115.6 3.21
COALINDIA 184.95 2.78
ONGC 109.4 2
UPL 544 1.33
AXISBANK 746.3 1.27
HEROMOTOCO 2,440.05 1.19
INFRATEL 247.45 1.06
HINDALCO 195.95 1.01
TITAN 1,271.85 1
  निफ्टी के टॉप लूजर  
स्टॉक शेयर प्राइस %
बदलाव
EICHERMOT 19,750.00 -3.14
TATAMOTORS 173.5 -2.99
INDUSINDBK 1,298.00 -2.72
M&M 569 -1.92
GRASIM 786.5 -1.81
RELIANCE 1,432.00 -1.77
BHARTIARTL 538.3 -1.55
TATASTEEL 470.25 -1.54
LT 1,298.50 -1.45
HDFC 2,405.00 -1.29

सुबह का हाल

बता दें आज शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 37.36 अंक की गिरावट के साथ 41,268.67 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.10 की गिरावट के सथ 12,131.85 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में प्राइवेट बैंक, रियल्टी, मेटल, पीएसयू बैंक और फार्मा लाल निशान पर खुले जबकि एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और मीडिया हरे निशान पर। टीसीएस, एचसीएल टेक, टाइटन, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड, विप्रो, बजाज ऑटो, गेल और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले।

 

 

Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें