Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex down 152 points in early trade

बाजार में जारी रहा गिरावट का दौर, सेंसेक्स 152 अंक गिरा

बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 33,218.81 अंक पर बंद हुआ। इसकी प्रमुख वजह धातु, तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रम और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 8 Nov 2017 07:42 PM
हमें फॉलो करें

बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 33,218.81 अंक पर बंद हुआ। इसकी प्रमुख वजह धातु, तेल एवं गैस, सार्वजनिक उपक्रम और रीयल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली होना रहा। शेयर ब्रोकरों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में उछाल को लेकर चिंता बढ़ी है।  कच्चे तेल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ने के साथ साथ राजकोषीय घाटे पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।  बहरहाल, निवेशकों ने पिछले दिनों की तेजी का लाभ उठाते हुये बाजार में जमकर मुनाफावसूली की।
  बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 33,417.35 अंक पर मजबूती के साथ खुला।  विदेशी कोषों के भारी निवेश से यह दिन में ऊंचे में 33,484.70 अंक तक पहुंच गया।  हालांकि, बाद में मुनाफावसूली से कारोबार की समाप्ति पर 151.95 अंक यानी 0.46 अंक गिरकर 33,218.81 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 31 अक्तूबर के बाद सबसे न्यूनतम आंकड़ा है।  उस दिन सेंसेक्स 33,213.13 अंक पर बंद हुआ था। इसी प्रकार 50 कंपनी शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक यानी 0.45 अंक गिरकर 10,303.15 पर बंद हुआ।  दिन में कारोबार के दौरान यह 10,384.25 से 10,285.50 अंक के दायरे में रहा। 
इन शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 461.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।  जबकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 2046.07 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिक्री की है। भारती एयरटेल को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।  कतर स्थित एक कंपनी की एयरटेल में पूरी हिस्सेदारी बेचे जाने की खबरों के बीच उसका शेयर 3.73 प्रतिशत गिर गया। इसके अलावा टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, ल्यूपिन, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, डॉक्टर रेडडी, एचडीएफसी, ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट, इंफोसिस, कोटक बैंक, विप्रो, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयरों में 2.35 अंक तक की गिरावट देखी गई। सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का शेयर 5.94 अंक, मण्णापुरम फाइनेंस का शेयर 3.88 अंक गिरकर बंद हुआ है। इसी बीच में एक्सिस बैंक, एशियन पेंटस, सिप्ला, सन फामार्, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंस्ल्टेंसी सर्विसेस, पावर ग्रिड और मारति सुजुकी के शेयर में 3.41 अंक तक की बढ़त देखी गई।
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें