Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex crosses 37000 mark for the first time Nifty at all time high at 11100

ऐतिहासिक ऊंचाई के साथ सेंसेक्स 37000 के पार, निफ्टी ने भी छुई नई ऊंचाई

गुरूवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही खासी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने खुलने के साथ ही 37014 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ हालांकि कुछ समय बाद थोड़ा नीचे आकर हरे निशान के साथ कारोबार करने लगा।...

ऐतिहासिक ऊंचाई के साथ सेंसेक्स 37000 के पार, निफ्टी ने भी छुई नई ऊंचाई
एजेंसी नई दिल्ली Thu, 26 July 2018 11:03 AM
हमें फॉलो करें

गुरूवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही खासी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स ने खुलने के साथ ही 37014 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ हालांकि कुछ समय बाद थोड़ा नीचे आकर हरे निशान के साथ कारोबार करने लगा। दूसरी ओर निफ्टी ने भी आज 11172 की रिकॉर्ड ऊंचाई का छुआ। आज तेल कंपनियों के शेयर कुछ नीचे हैं, वहीं निफ्टी में एसबीआई को फायदा होता दिख रहा है। 

 

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.34 बजे 115.06 अंकों की मजबूती के साथ 36,973.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 31.75 अंकों की बढ़त के साथ 11,163.75 पर कारोबार करते देखे गए। 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.15 अंकों की बढ़त के साथ 36,928.38 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.5 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,132.95 पर सपाट खुला।
केंद्र सरकार अब अपने बाकी बचे कार्यकाल में और अध्यादेश नहीं लाएगी

डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपये में दूसरे दिन सुधार जारी रहा। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बढ़त के बीच निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपया आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 68.69 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। 

मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली बढ़ने और घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त से रुपये को समर्थन मिला। इसके अलावा, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से भी रुपये को समर्थन मिला। कल के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे सुधरकर 68.79 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद
कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 172.16 अंकों यानी 0.68 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,414.10 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 25.67 अंकों यानी 0.91 फीसदी की बढ़त के साथ 2,846.07 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 91.47 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 7,932.24 पर बंद हुआ।


     

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें