Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex crosses 34000 mark due to buying IT banking shares

आईटी-बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 34,000 के पार

आईटी , बैंकिंग और पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में गुरुवार को छठे कारोबारी सत्र में भी तेजी जारी रही। इसके चलते सेंसेक्स 34,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के...

आईटी-बैंकिंग शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 34,000 के पार
एजेंसी नई दिल्लीThu, 12 April 2018 05:18 PM
हमें फॉलो करें

आईटी , बैंकिंग और पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में लिवाली के चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में गुरुवार को छठे कारोबारी सत्र में भी तेजी जारी रही। इसके चलते सेंसेक्स 34,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद हुआ। सेंसेक्स 161 अंक की तेजी के साथ 34,101 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 42 अंक चढ़कर 10,459 अंक पर बंद हुआ। 

रुपये की कमजोरी से चमके आईटी शेयर
बाजार विशेषज्ञों ने का कहना है कि अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पांच माह के निचले स्तर पर आ गया। इससे प्रौद्योगिकी खंड में शेयर चमक में रहे और टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, एचसीएल टेक तथा टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी रही। हालांकि, रीयल्टी, धातु, हेल्थकेयर, बिजली व पीएसयू शेयर बिकवाली दबाव के चलते टूटे। 

921 अंक चढ़ा सेंसेक्स
 बीते पांच सत्रों में सेंसेक्स 921 अंक चढ़ा है। बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह ऊंचा खुलकर 34,177 अंक को छू गया।  हालांकि, बाद में 33,924.28 अंक तक टूटने के बाद यह अंतत: 161 अंक की तेजी के साथ 34,101 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह 28 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। उस दिन यह 34,184 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी कारोबार के दौरान 10,470 और 10,395 अंक के दायरे में रहा। 

छोटे शेयर लुढ़के 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 21 अंकों की गिरावट के साथ 16,600 पर बंद हुआ। जबकि  स्मॉलकैप सूचकांक 49 अंकों की गिरावट के साथ 17,935 पर बंद हुआ। 

इन शेयरों में तगड़ा मुनाफा 
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी 3.18 फीसदी, प्रौद्योगिकी 2.49 फीसदी, बैंकिंग 0.35 फीसदी, वित्त 0.23 फीसदी और पूंजीगत वस्तुएं 0.19 फीसदी शामिल रहे।  हालांकि, रीयल्टी और धातु शेयरों में सबसे अधिक नुकसान हुआ। रीयल्टी में 1.82 फीसदी, धातु 1.41 फीसदी, दूरसंचार 0.82 फीसदी, स्वास्थ्य सेवाएं 0.73 फीसदी और आधारभूत सामग्री में 0.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें