Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex crosses 32,000 over a month

एक महीने बाद सेंसेक्स पहुंचा 32,000 के पार

बाजार में तेजी जारी है और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 276 अंक उछलकर एक महीने के उच्च स्तर 32,158.66 अंक पर पहुंच गया। वृहद आर्थिक आंकड़ा आने से पहले यह तेजी आई है। यह लगातार चौथा दिन है जब...

एक महीने बाद सेंसेक्स पहुंचा 32,000 के पार
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 12 Sep 2017 07:15 PM
हमें फॉलो करें

बाजार में तेजी जारी है और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 276 अंक उछलकर एक महीने के उच्च स्तर 32,158.66 अंक पर पहुंच गया। वृहद आर्थिक आंकड़ा आने से पहले यह तेजी आई है। यह लगातार चौथा दिन है जब बाजार में मजबूती रही है।
   नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 87 अंक या 0.87 प्रतिशत प्रतिशत मजबूत होकर 10,093.05 अंक पर बंद हुआ। एक अगस्त के बाद यह निफ्टी का सर्वोच्च स्तर है। उस दिन यह 10,114.65 अंक पर पहुंच गया था। कारोबार के दौरान मंगलवार को यह 10,097.55 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था। जुलाई का आईआईपी तथा अगस्त की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने लिवाली को तरजीह दी। 
    इस बीच, मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन वृद्धि जुलाई में घटकर 1.2 प्रतिशत पर आ गई जो एक साल पहले 4.5 प्रतिशत थी। वहीं खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 3.36 प्रतिशत हो गयी जो जुलाई में 2.36 प्रतिशत थी। अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार की तेजी के बाद वैश्विक बाजारों में मजबूती से घरेलू बाजार में उछाल आया।  उत्तर कोरिया को लेकर चिंता दूर होने तथा चक्रवात इरमा के हल्का पड़ने से वैश्विक बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की तरफ से पूंजी प्रवाह जारी रहने से तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान सकारात्मक दायरे में रहा और एक समय 32,172.46 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। अंत में यह 276.50 अंक या 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,158.66 अंक पर बंद हुआ। 
     लाभ में रहने वाला प्रमुख शेयर टाटा स्टील रहा। कंपनी का शेयर 3.30 प्रतिशत मजबूत होकर छह साल के उच्च स्तर 683.15 पर पहुंच गया। कंपनी के नया समझौता करने से शेयर मजबूत हुआ। समझौते के तहत कंपनी का ब्रिटेन कारोबार 15 अरब पौंड के ब्रिटिश स्टील पेंशन स्कीम (बीएसपीएस) से अलग होगा।
         इसके अलावा सन फार्मा, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और महिंद्रा एंड महिंद्रा में तेजी आयी। अमेरिकी बाजार में सोमवार की तेजी के बाद एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी रही। शुरुआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में  भी तेजी दर्ज की गयी।   
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें