Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex closed on red mark down 248 points on wednesday

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 248 अंक टूटा Sensex 

आज शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 247.68 अंक टूटकर 39,502.05 और एनएसई का निफ्टी 67.65 अंक की गिरावट के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह देश का...

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 248 अंक टूटा Sensex 
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 29 May 2019 03:58 PM
हमें फॉलो करें

आज शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 247.68 अंक टूटकर 39,502.05 और एनएसई का निफ्टी 67.65 अंक की गिरावट के साथ 11,861.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 35.46 अंकों की गिरावट के साथ 39,714.27 पर जबकि निफ्टी 22.95 अंकों की कमजोरी के साथ 11,905.80 पर खुला।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 36.35 अंकों की गिरावट के साथ 39,713.38 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.85 अंकों की कमजोरी के साथ 11,919.90 पर कारोबार करते देखे गए।

सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 66 अंक चढ़कर 39,749.73 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 4 अंक बढ़कर 11,928 के स्तर पर बंद हुआ था। कल सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक तक मजबूत हुआ लेकिन कारोबार के दौरान लाल निशान पर आ गया लेकिन दिन के आखिर में यह हरे निशान पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कल यस बैंक, वेदांता, कोल इंडिया, सनफार्मा, बजाज आटो, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स 3.75 प्रतिशत तक लाभ में कारोबार कर रहे थे।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें