Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sensex closed on green sign on Tuesday

Share Market: हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, 39800 के पार Sensex 

मंगलवार के दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 129.98 अंक की बढ़त के साथ 39,816.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 44.70 अंक चढ़कर 11,910.30 के  लेवल पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक रुख...

एजेंसी नई दिल्लीTue, 2 July 2019 03:56 PM
हमें फॉलो करें

मंगलवार के दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 129.98 अंक की बढ़त के साथ 39,816.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 44.70 अंक चढ़कर 11,910.30 के  लेवल पर बंद हुआ।

कमजोर वैश्विक रुख के बीच आर्थिक मोर्चे पर सुस्ती के संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स में 149 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 96.04 अंक यानी 0.24 प्रतिशत गिरकर 39,590.46 अंक पर आ गया। वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 31.30 अंक यानी 0.26 प्रतिशत फिसलकर 11,834.30 अंक पर आ गया।

कारोबारियों के मुताबिक, पांच जुलाई को पेश होने वाले आम बजट से पहले निवेशक सतर्कता भरा रुख अपना रहे हैं। आर्थिक मोर्चे पर सुस्ती के संकेतों के बीच अन्य एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार - चढ़ाव का रुख रहा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला।

अन्य एशियाई बाजारों में, शंघाई कंपोजिट सूचकांक , हेंगसेंग , निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में मिला -जुला रुख रहा। इस बीच, शेयर बाजारों के पास मौजूद अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 426.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 50.99 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।
Share Market: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 149 अंक टूटा

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें