Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex closed on green sign jumps 32 points on tuesday

Share Market: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex में 32 अंकों का उछाल

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 31.71 अंकों की तेजी के साथ 40,625 और निफ्टी 3.55 अंक की बढ़त...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 Oct 2020 04:45 PM
हमें फॉलो करें

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 31.71 अंकों की तेजी के साथ 40,625 और निफ्टी 3.55 अंक की बढ़त के साथ 11,934.50 के स्तर पर बंद हुआ।लगातार आठ कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद उच्चस्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से मंगलवार को शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले। एक समय बीएसई का सेंसेक्स 52.78 अंक लुढ़ककर 40,541 और निफ्टी 13 अंक गिरकर 11,917 पर कारोबार करता दिखा। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह नकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 12.17 अंक या 0.03 प्रतिशत के लाभ के साथ 40,605.97 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 4.40 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,935.35 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में  पावरग्रिड, इंफोसिस, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी, कोटक बैंक और एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान पर बंद हुए।

 

रुपये में डॉलर के मुकाबले आई गिरावट

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सात पैसे की गिरावट के साथ 73.35 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुई।

कच्चे तेल में बढ़त

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में हालिया सुधार सरकार की ओर से प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बीच दर्ज हुआ है। हालांकि, प्रोत्साहन उपायों से निवेशक खुश नहीं हैं। दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले आईटी कंपनियों के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की लाभ में रहे। वहीं दक्षिण कोरियो का कॉस्पी नुकसान में रहा। हांगकांग के बाजार में अवकाश था। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42.44 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें