ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex closed above 38300 level and nifty crossed 11500 level

Sensex में 268 अंको की बढ़त, निफ्टी 11,500 के पार पहुंचा

मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 268.40 अंकों की बढ़त के साथ 38,363.47 और एनएसई का निफ्टी (Nifty) 70.20 अंकों की तेजी के साथ 11,532.40 के स्तर पर बंद हुआ। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार...

Sensex में 268 अंको की बढ़त, निफ्टी 11,500 के पार पहुंचा
लाइव हिंदुस्तान टीम ,नई दिल्लीTue, 19 Mar 2019 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 268.40 अंकों की बढ़त के साथ 38,363.47 और एनएसई का निफ्टी (Nifty) 70.20 अंकों की तेजी के साथ 11,532.40 के स्तर पर बंद हुआ। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 123.52 अंकों की मजबूती के साथ 38,218.59 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.1 अंकों की बढ़त के साथ 11,500.30 पर खुला।

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 70 अंकों की बढ़त के साथ 38,095 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 35.35 अंकों की तेजी के साथ 11,462 के लेवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में सुबह 323 अंकों तक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी 93 अंकों की बढ़त के साथ 11,519 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया। 

लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। 6 महीने में पहली बार सेंसेक्स 38,000 के स्तर को पार कर गया। बीते हफ्ते सेंसेक्स ने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक करीब 1300 से अधिक अंकों की छलांग लगाई है। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। सेंसेक्स की इस रैली के पीछे रुपए के मजबूत होने, एफआईआई के निवेश बढ़ाने, स्थिर सरकार की उम्मीद बढ़ने, बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी आदि को माना जा रहा है।

लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 38000 के पार Sensex
     

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें