Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex close 163 points higher at 41306 Nifty rises 48 point to 12137

RBI की मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 163 अंक 41306 और निफ्टी 48 अंक चढ़कर 12137 पर बंद

इस साल की पहली मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने स्वागत किया है। पॉलिसी के ऐलान के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला। गुरुवार 6 जनवरी को सेंसेक्स 163 अंक चढ़कर...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2020 03:57 PM
हमें फॉलो करें

इस साल की पहली मौद्रिक नीति का शेयर बाजार ने स्वागत किया है। पॉलिसी के ऐलान के बाद शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स में उछाल देखने को मिला। गुरुवार 6 जनवरी को सेंसेक्स 163 अंक चढ़कर 41306 और निफ्टी 48 अंकों के फायदे के साथ 12137 पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) मौद्रिक नीति पेश होने के बाद गुरुवार को सीमित दायरे में कारोबार कर रहा शेयर बाजार ने तेजी पकड़ ली।

सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों का हाल

बता दें  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) मौद्रिक नीति पेश होने से पहले शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 0.33 फीसदी यानी 137.78 अंक उछलकर 41,280.44 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50.45 अंक की बढ़त के साथ 12,139.60 के स्तर पर खुला।

निफ्टी के टॉप गेनर

स्टॉक शेयर प्राइस %
बदलाव
TATAMOTORS 183.40 10.68
EICHERMOT 20,530.00 5.35
INDUSINDBK 1,331.00 4.57
ZEEL 235.50 3.9
SBIN 321.05 3.23
BAJFINANCE 4,664.00 3
BHARTIARTL 547 2.56
GAIL 124 2.52
YESBANK 38.50 2.39
JSWSTEEL 275.35 2.27
HEROMOTOCO 2,419.00 1.93

 

निफ्टी के टॉप लूजर

स्टॉक शेयर प्राइस %
बदलाव
TATAMOTORS 178.50 -2.86
CIPLA 438.55 -2.01
TITAN 1,259.30 -1.61
INFY 772.00 -1.6
ITC 213.40 -1.41
BPCL 494.80 -1.38
HINDALCO 194.00 -1.17
KOTAKBANK 1,675.75 -0.83
TCS 2,129.45 -0.8
ASIANPAINT 1,861.00 -0.67

सुबह का हाल

आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल, मीडिया, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और फार्मा शामिल हैं।शुरुआती कारोबार में सुबह 9:25 बजे 113.6 अंकों की तेजी के साथ 41,256.29 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी 49.55 अंकों के साथ 12,138.70 अंक पर। गुरुवार को अडाणी पोर्ट्स, वेदांता लिमिचेड, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, सिप्ला, जी लिमिटेड,  जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफोसिस, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर खुले।
  
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:11 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 66.47 अंक की बढ़त के बाद 40,209.13 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 30.85 अंक की बढ़त के बाद 12,120 के स्तर पर। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें