ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex climbs 194 points after closing for the last hour

अंतिम घंटे की लिवाली से चढ़ा बाजार,सेंसेक्स 194 अंक बढ़कर बंद

गुजरात चुनावों के ​लिए एक्जिट पोल के परिणामों को लेकर उत्सुकता के बीच निवेशकों की देर से अंतिम घंटे में की गई लिवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स गुरुवार को 194 अंक चढ़कर 33,247 अंक...

अंतिम घंटे की लिवाली से चढ़ा बाजार,सेंसेक्स 194 अंक बढ़कर बंद
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 14 Dec 2017 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात चुनावों के ​लिए एक्जिट पोल के परिणामों को लेकर उत्सुकता के बीच निवेशकों की देर से अंतिम घंटे में की गई लिवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स गुरुवार को 194 अंक चढ़कर 33,247 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59 अंक चढ़कर 10,252 अंक पर बंद हुआ। 

शुरुआती गिरावट से उबरा
महंगाई बढ़ने, औद्योगिक रफ्तार घटने तथा एडीबी द्वारा भारत के लिए अर्थिक वृद्धि अनुमान को कम किए जाने के बीच शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी। बाजार नें दिनभर उतार-चढ़ाव रहा। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,321 के ऊपरी और 32,886 के निचले स्तर को छुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,276 के ऊपरी और 10,141 के निचले स्तर को छुआ। अंतिम घंटे में निवेशकों की खरीदारी से बाजार ने फिर से वापसी की और यह तेजी पर बंद होने में कामयाब रहा।

मिडकैप शेयरों में भी तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 16 अंकों की तेजी के साथ 16,806 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58 अंकों की गिरावट के साथ 17,923 पर बंद हुआ।

तेल और गैस शेयरों से दम
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। इनमें तेल और गैस 0.99 फीसदी और ऊर्जा में 0.91 फीसदी की सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। दूरसंचार 0.73 फीसदी, एफएमसीजी में 0.69 फीसदी और बैंकिंग 0.67 फीसदी के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें