ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex at new height Nifty crosses 11 thousand in early trading on Wednesday

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी 11 हजार के पार

मंगलवार की बढ़त को जारी रखते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 36,747.87 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी प्रकार निफ्टी भी 11 हजार अंक के पार चला गया।  बंबई...

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स नई ऊंचाई पर, निफ्टी 11 हजार के पार
 मुंबई। एजेंसी Wed, 18 Jul 2018 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार की बढ़त को जारी रखते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 36,747.87 अंक की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी प्रकार निफ्टी भी 11 हजार अंक के पार चला गया। 
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 227.91 अंक यानी 0.62% चढ़कर 36,747.87 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले 13 जुलाई को यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 36,740.07 अंक पर पहुंचा था। कल यह 196.19 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था।  इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.50 अंक यानी 0.56% बढ़कर 11,070.10 अंक पर खुला है। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती मिली है।  इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली का असर भी शेयर बाजारों पर पड़ा है। साथ ही अमेरिका के फेडरल रिजर्व के नए चेयरमैन जीरोम पॉवेल के पहले संबोधन ने भी निवेशकों के बीच धारणा को मजबूत किया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें