Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sensex and Nifty opens at new height

शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर खुले

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में 209 अंक से अधिक की तेजी के साथ 34,801.74 अंक पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों में लाभ के बीच वृहत आर्थिक आंकड़े में सुधार तथा कंपनियों के...

एजेंसी मुंबईMon, 15 Jan 2018 11:42 AM
हमें फॉलो करें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरूआती कारोबार में 209 अंक से अधिक की तेजी के साथ 34,801.74 अंक पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों में लाभ के बीच वृहत आर्थिक आंकड़े में सुधार तथा कंपनियों के उत्साहजनक वित्तीय परिणाम से बाजार में तेजी आई है।

30 शेयरों वाला सूचकांक 209.35 अंक यानि 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ अबतक के रिकार्ड स्तर 34,801.74 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले, 12 जनवरी को यह कारोबार के दौरान 34,638.42 के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.15 अंक यानि 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,733.40 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ यह 12 जनवरी के कारोबार के दौरान 10,690.40 अंक के रिकार्ड स्तर से ऊपर निकल गया।

कारोबारियों के अनुसार नवंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 17 महीने के उच्च स्तर 8.4 प्रतिशत पर पहुंचने की खबर का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है और लिवाली गतिविधियां बढ़ी। इसके अलावा इन्फोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 38.3 प्रतिशत बढ़कर 5,129 करोड़ रुपये पहुंचने की खबर से आईटी कंपनी का शेयर 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,082 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही शुरूआती कारोबार में जापान और हांगकांग के बाजार में तेजी का भी बाजार पर अच्छा प्रभाव पड़ा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.05 प्रतिशत नीचे आया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें