ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSensex and Nifty down after three day rally

 तीन दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम

घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की तेजी के बाद सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 72.46 अंक लुढ़ककर 34,771.05 अंक पर और निफ्टी 41.10 अंक टूटकर 10,700.45 अंक पर बंद हुआ।  क्या रहा...

 तीन दिन की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 16 Jan 2018 06:18 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की तेजी के बाद सोमवार को लाल निशान में बंद हुआ। सेंसेक्स 72.46 अंक लुढ़ककर 34,771.05 अंक पर और निफ्टी 41.10 अंक टूटकर 10,700.45 अंक पर बंद हुआ। 

क्या रहा कारण
 50 शेयरों वाला निफ्टी 41 अंक टूटकर 10,700 अंक पर बंद हुआ। विशेषज्ञों के अनुसार बढ़ते व्यापार घाटे के कारण निवेश धारणा कमजोर होने से शेयर मार्केट को नुकसान पहुंचा। बीएसई में जिन 3,091 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 2,223 गिरावट में और मात्र 749 बढ़त में रहीं। अन्य 119 कपंनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। सेंसेक्स में कोल इंडिया ने सबसे ज्यादा नुकसान उठाया। उसके शेयर साढ़े चार प्रतिशत टूटे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में ढाई प्रतिशत की गिरावट रही। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़के। 
न कंपनियों ने उठाया मुनाफा
विप्रो के शेयर सर्वाधिक करीब पांच फीसदी चढ़े। इंफोसिस और आईटीसी में भी लगभग चार प्रतिशत की बढ़त रही और ये तीनों सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियां रहीं। सरकार द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वत्ति वर्ष के पहले नौ महीने में दिसंबर तक देश का व्यापार घाटा 46.44 प्रतिशत बढ़कर 11,485.71 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में व्यापार घाटा 7,843.22 करोड़ डॉलर रहा था। इससे बाजार में निवेश धारणा कमजोर हुई। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें