विदेशों में पैसा भेजना या टूर पर जाना होगा महंगा, TCS रेट 5% से 20% किया गया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की Liberalised Remittance Scheme के तहत भारत से बाहर सात लाख रुपये से ज्यादा राशि भेजने पर 20 प्रतिशत टीसीएस लगाया जाएगा। ये संशोधन एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे।

इस खबर को सुनें
सरकार ने बुधवार को विदेश यात्रा के टूर पैकेज और भारत से बाहर रुपये भेजने पर पर टीसीएस दर को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बजट में रखा है। बुधवार को संसद में पेश बजट के जरिए प्रस्तावित वित्त विधेयक 2023-24 के माध्यम से विदेशी यात्रा कार्यक्रमों पर स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) वसूलते हुए आयकर अधिनियम की धारा 206सी में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है।
कब से लागू होगा नियम?
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उदारीकृत प्रेषण योजना (Liberalised Remittance Scheme) के तहत भारत से बाहर सात लाख रुपये से ज्यादा राशि भेजने पर 20 प्रतिशत टीसीएस लगाया जाएगा। ये संशोधन एक जुलाई, 2023 से प्रभावी होंगे।
स्टैंडर्ड डिडक्शन क्या है, जिसमें 52,500 रुपये की छूट मिलेगी
क्या है एक्सपर्ट की राय
सलाहकार फर्म नांगिया एंडरसन के अमित अग्रवाल ने कहा कि टीसीएस को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करना विदेशी मुद्रा भंडार की आरामदेह स्थिति को देखते हुए काफी आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार विदेश दौरों पर बेतहाशा खर्च को हतोत्साहित करना चाहती है।
जानें बजट के बाद क्या सस्ता होगा क्या महंगा?