Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Schaeffler India Ltd gives 1200 percent dividend record date today details here

1 शेयर पर 1200% का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज शैफलर इंडिया (Schaeffler India Ltd) एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने योग्य निवेशकों को 1200 प्रतिशत का डिविडेंड एक शेयर पर देने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 April 2023 09:33 AM
share Share
Follow Us on

शेयर बाजार में आज यानी मगंलवार को शैफलर इंडिया लिमिटेड (Schaeffler India Ltd) एक्स-डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेगा। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को 1200 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में आज रहेगा उसे ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा। आइए शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा रहा है। 

स्टॉक मार्केट को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया था कि शैफलर इंडिया लिमिटेड योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड देगा। यानी 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर इन्वेस्टर्स को 1200 प्रतिशत का फायदा होगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 11 अप्रैल 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। जोकि आज है। 

सोमवार को शैफलर इंडिया के एक शेयर का भाव 3,098 रुपये है। बीते एक महीने में इस डिविडेंड स्टॉक की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले एक साल के दौरान शैफलर इंडिया के शेयर का भाव 51 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 3969.85 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 1931.10 रुपये प्रति शेयर है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें