Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI started pension service website now you will be able to submit life certificate in any branch - Business News India

एसबीआई ने शुरू की पेंशन सेवा वेबसाइट, किसी शाखा में जमा कर पाएंगे अब जीवन प्रमाण पत्र

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए विशेष सुविधा शुरू की है। दरअसल, एसबीआई ने पेंशनभोगियों के लिए ‘पेशन सेवा’ वेबसाइट को नया रूप (अपग्रेड)...

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Thu, 23 Sep 2021 02:14 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सहूलियत देने के लिए विशेष सुविधा शुरू की है। दरअसल, एसबीआई ने पेंशनभोगियों के लिए ‘पेशन सेवा’ वेबसाइट को नया रूप (अपग्रेड) दिया है। एसबीआई ने ट्वीट किया कि सभी पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर! आपकी पेंशन संबंधी सभी सेवाओं को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए हमने अपनी पेंशन सेवा वेबसाइट को लॉन्च किया है।

वेबसाइट पर ये सारी सेवाएं उपलब्ध

  • वेबसाइट के माध्यम से पेंशन पर्ची/फॉर्म 16 डाउनलोड करने की सुविधा
  • पेंशनभोगियों ले सकते हैं पेंशन में हुए लेनदेन की तमाम जानकारी
  • पेंशनभोगी एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं
  • निवेश संबंधित जानकारी इस वेबसाइट से जुटा सकते हैं
  • पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण पत्र का स्टेटस देख सकते हैं
  • पेंशनभोगी अपना पेंशन प्रोफाइल भी आसानी से देख सकते हैं

पेंशनभोगियों को मिलते हैं ये लाभ

  • पेंशन भुगतान विवरण के साथ पेंशनभोगियों के मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट भेजेगा
  • अपनी पेंशन पर्ची ईमेल/पेंशन पेमेंट करने वाली शाखा से ले सकते हैं
  • बैंक शाखाओं में उपलब्ध जीवन प्रमाण सुविधा
  • किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा

इस तरह कर सकते हैं शिकायत

  • किसी भी समस्या आने पर स्क्रीनशॉट के साथ support.pensionseva@sbi.co.in पर एक ईमेल भेज सकते हैं
  • एसएमस या टॉलफ्री नंबर के जरिये भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
  • बैंक की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है
  • पेंशनभोगी इस तरह करें पंजीयन
  • एक यूजर-आईडी बनाएं
  • अब, अपना पेंशन अकाउंट नंबर डालें
  • अपनी जन्मतिथि डालें
  • पेंशन भुगतान करने वाली शाखा का कोड डालें
  • एक नया पासवर्ड डालें और पुष्टि करें

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें