Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI Q1 profit surges 81 pc to Rs 4189 cr

एसबीआई का मुनाफा 81 प्रतिशत बढ़कर 4189 करोड़ रुपये पर पहुंचा

भारतीय स्टेट बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत बढ़कर 4,189 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले एसबीआई ने 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपये का...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीFri, 31 July 2020 09:00 AM
share Share
पर्सनल लोन

भारतीय स्टेट बैंक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत बढ़कर 4,189 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पहले एसबीआई ने 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।  स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कुल आय 2020-21 की पहली तिमाही में बढ़कर 74,457.86 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 70,653.23 करोड़ रुपये थी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकल कुल आय बढ़कर 74,457.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 70,653.23 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 5.44 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.53 प्रतिशत थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 1.8 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 3.07 प्रतिशत था। 

एकीकृत आधार पर तिमाही के दौरान एसबीआई का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 4,776.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,950.50 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की एकीकृत कुल आय बढ़कर 87,984.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 83,274.04 करोड़ रुपये थी। 

जायडस वेलनेस का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़ा

जायडस समूह की कंपनी जायडस वेलनेस का 30 जून को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.94 प्रतिशत बढ़कर 89.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 80.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 537.37 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 620.25 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पिछली तिमाही के शुरुआती दौर में उसका परिचालन प्रभावित हुआ। कंपनी ने कहा, ''लॉजिस्टिक्स से संबंधित चुनौतियों के हल होने तथा विनिर्माण संयंत्रों को फिर शुरू करने की अनुमति के बाद वह शुरुआती झटकों से उबरने में सफल रही। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें