Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI preparing to raise huge funds final decision will be taken in the meeting on April 18

बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में SBI, 18 अप्रैल की मीटिंग में होगा अंतिम फैसला

पिछले महीने बैंक ने जुटाए थे 3717 करोड़ रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Additional Tier 1 bond के जरिए पिछले महीने 3717 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस बॉन्ड के लिए बैंक ने कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तय किया था।

Tarun Pratap Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 11 April 2023 11:02 AM
share Share
Follow Us on
बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में SBI, 18 अप्रैल की मीटिंग में होगा अंतिम फैसला

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (Stae Bank Of India) फिर से फंड जुटाने की तैयारी में है। एसबीआई (SBI) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2 अरब डॉलर तक का फंड जुटाने से जुड़ी अपनी योजना की घोषणा की है। इस फंड को इकट्ठा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स (senior unsecured notes) का सहारा लेगा। बता दें, 18 अप्रैल को एसबीआई की बोर्ड मीटिंग को होने जा रही है, जिसमें इस प्लान पर अंतिम मुहर लग सकती है। 

क्या होता है सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स? 

अभी जब एक व्यक्ति लोन लेने जाता है तो बैंक उससे उसकी संपत्तियों का ब्यौरा लेता है। जिससे भविष्य में लोन ना चुकाने की स्थिति में उन संपत्तियों के जरिए पैसा वसूला जा सके। इसे फाइनेंशिएल टर्म में सिक्योर्ड लोन कहा जाता है। वहीं, जब कोई बैंक हाई रिटर्न रेट पर बिना किसी सिक्योरिटी के लोन जारी करता है, तो उसे सीनियर अनसिक्योर्ड नोट्स कहते हैं। 

किस करेंसी में जारी होगा अनसिक्योर्ड नोट्स?

18 अप्रैल को को होने जा रही बैठक में साफ हो जाएगा कि सीनियर अनिशिक्योर्ड नोट्स यूएस डॉलर में होगा या फिर अन्य किसी विदेशी कन्वर्टिबल करेंसी में होगा। साथ बोर्ड इस बात पर भी फैसला करेगा कि यह लोन पब्लिक ऑफर के जरिए लिया जाएगा या प्राइवेट चैनल अपनाया जाएगा। 

पिछले महीने बैंक ने जारी किया था बॉन्ड

पिछले महीने बैंक ने जुटाए थे 3717 करोड़ रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने Additional Tier 1 bond के जरिए पिछले महीने 3717 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस बॉन्ड के लिए बैंक ने कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तय किया था। 10 सालों के लिए जारी किए गए इस बॉन्ड को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया था। निवेशकों की तरफ से Additional Tier 1 bond को 2.27 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, बैंक हर साल निवेशकों को 8.25 प्रतिशत ब्याज दर दे रही है। 

सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 526.30 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10 सबसे वैल्यूएबल फर्म में से एक है। 10 अप्रैल के डाटा के अनुसार एसबीआई का मार्केट कैप 4.7 लाख करोड़ रुपये का है।

बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें