Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI Now disable your UPI in two minutes sitting at home understand the whole process step by step

SBI: घर बैठे अब दो मिनट में करें अपना UPI डिसेबल, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस 

आज के समय ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट का एक मुख्य जरिया बन चुका है। यूपीआई के जरिए अब कोई भी बड़ा या छोटा भुगतान आसानी के साथ कर सकता है। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और अपना यूपीआई...

SBI: घर बैठे अब दो मिनट में करें अपना UPI डिसेबल, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस 
Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्ली Wed, 23 June 2021 11:08 AM
हमें फॉलो करें

आज के समय ऑनलाइन बैंकिंग पेमेंट का एक मुख्य जरिया बन चुका है। यूपीआई के जरिए अब कोई भी बड़ा या छोटा भुगतान आसानी के साथ कर सकता है। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और अपना यूपीआई डिसेबल करना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी से अपना यूपीआई आइडी डिसेबल कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप अपना यूपीआई कैंसिल करना चाहते हैं? ऑनलाइन सर्विस या YONO के जरिए घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।' 

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 22, 2021

स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका जिससे आप आसानी से अपना यूपीआई आइडी डिसेबल कर सकेंगे। 

नेट बैंकिग 

1- SBI इंटरनेट बैंकिंग पर लाॅगइन करें। 

2- My Profile सेक्शन ओपन करें। 

3- यहां आपको डिसेबल/इनेबल का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। 

4- अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करने के बाद डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Yono Bank के जरिए करें डिसेबल 

1- SBI YONO lite मोबाइल एप पर लाॅगइन करें। 

2- UPI टैब ओपन करें। 

3- डिसबेल/इनेबल यूपीआई ऑप्शन पर टैब करें। 

4- अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करने के बाद टर्न ऑफ करें। 

अगर भविष्य में आप फिर से इसे इनेबल करना चाहेंगे तब आपको सिर्फ टर्न ऑफ की जगह टर्न ऑन करना होगा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें