ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News BusinessSBI gave 180 percent return in 3 years experts bullish

SBI ने 3 साल में दिया 180% का रिटर्न, एक्सपर्ट्स बुलिश; निवेशक गदगद 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने पिछले 3 साल के दौरान शेयर बाजार में धमाल मचाया है। कंपनी के शेयर का भाव 3 साल के अंदर 180 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

SBI ने 3 साल में दिया 180% का रिटर्न, एक्सपर्ट्स बुलिश; निवेशक गदगद 
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 26 Mar 2023 01:28 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने पिछले 3 साल के दौरान शेयर बाजार में धमाल मचाया है। कंपनी के शेयर का भाव 3 साल के अंदर 180 प्रतिशत तक बढ़ गया है। मार्च 2020 में इस सरकारी बैंक के एक शेयर का भाव 180 रुपये के आस-पास था। जोकि शुक्रवार को 505.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बैंक को लेकर ब्रोकरेज भी बुलिश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस स्टॉक को बाय टैग दिया है। 

49 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक, कंपनी 5 टुकड़ों में बांटेगी शेयर

एक्सपर्ट बुलिश 

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं। इसीलिए उन्होंने इस पीएसयू स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई 629.65 रुपये के लेवल से 23 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। 

पिछले एक साल में सरकारी ने बैंकों ने किया शानदार प्रदर्शन 

बीते एक साल के दौरान सरकारी बैंकों ने शेयर बाजार में शनादार प्रदर्शन किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस दौरान 51 प्रतिशत, यूनियन बैंक ने 65 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक ने 29 और केनारा बैंक ने 22 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस मुकाबले स्टेट बैंक के शेयरों में इस दौरान मामूली तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः 6 कंपनियां बांटेगीं मुनाफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते  

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बहिखाता किस ओर कर रहा है इशारा? 

दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 68 प्रतिशत (साल दर साल) के हिसाब से बढ़कर 14,205.34 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8431.88 करोड़ रुपये था। तीसरे क्वार्टर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट इंटरेस्ट इनकम 24.05 प्रतिशत बढ़ा है।