Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sbi customer having important news interest rate changes from today

SBI ग्राहकों के लिए अहम खबर, आज से बदल गई है FD की ब्याज दरें

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अहम खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को दूसरी बार घटा दिया है। इससे लाखों ग्राहकों को नुकसान होगा। बैंक ने...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Mon, 26 Aug 2019 07:19 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अहम खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों को दूसरी बार घटा दिया है। इससे लाखों ग्राहकों को नुकसान होगा। बैंक ने 0.5 फीसदी तक एफडी पर ब्याज दर को कम किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एफडी पर मिलने वाली ये नई ब्याज दरें आज (सोमवार) से लागू हो गई हैं। ऐसी उम्मीद है कि एसबीआई के इस कदम के बाद देश के दूसरे बैंक भी ब्याज दरों को घटा सकते हैं। 

आरबीआई (RB) ने 7 अगस्त को रेपो रेट घटा दिया था, जिसके बाद एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों को घटाने का निर्णय लिया। आरबीआई ने अपनी तीसरी द्विमासिक पॉलिसी में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी। इसके बाद ब्याद दर 5.75 फीसदी से 5.40 फीसदी रह गई। बैंक ने रिटेल एफडी पर 10-50 बेसिस प्वॉइंट और एफडी पर 30-70 बेसिस प्वॉइंट की कटौती की। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें