Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI big statement on emergency loan of 5 lakhs in 45 minutes loans are not being given through Yono

45 मिनट में 5 लाख के इमरजेंसी लोन पर एसबीआई का बड़ा बयान, Yono के जरिये नहीं दिए जा रहे हैं आपात ऋण

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह अपने योनो प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को किसी तरह का आपातकालीन ऋण (इमरजेंसी लोन) नहीं दे रहा है। कुछ खबरों में कहा गया है कि एसबीआई 45...

Drigraj Madheshia मुंबई | एजेंसी , Mon, 11 May 2020 08:16 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह अपने योनो प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को किसी तरह का आपातकालीन ऋण (इमरजेंसी लोन) नहीं दे रहा है। कुछ खबरों में कहा गया है कि एसबीआई 45 मिनट के भीतर पांच लाख रुपये तक के आपातकालीन ऋण की पेशकश कर रहा है। यह ऋण 10.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाएगा और ईएमआई (किस्तें) छह महीने की अवधि के बाद शुरू होगी। बैंक ने कहा, योनो के माध्यम से एसबीआई इमरजेंसी लोन स्कीम के बारे में व्यापक रूप से खबरें चल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि एसबीआई इस तरह का कोई ऋण नहीं दे रहा है।

हम अपने ग्राहकों से भी इन अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं। हालांकि, एसबीआई ने कहा कि वह अपने उन वेतनभोगी ग्राहकों को राहत देने के लिए योनो के माध्यम से एक पूर्व-अनुमोदित व्यक्तिगत ऋण की पेशकश शुरू करने की प्रक्रिया में है, जो कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट के कारण नकदी की कमी की समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 10, 2020

 

योनो यानी ‘यू ओनली नीड वन', एसबीआई का एक डिजिटल सेवा मंच है। इसके जरिये एसबीआई अपने ग्राहकों को बैंकिंग, खरीदारी, जीवन शैली और निवेश की जरूरतों के लिए एक ही जगह समाधान प्रदान करता है। जिससे ग्राहकों को सुविधा होती है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें