Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI bank of India and HDFC bank reduce interest rate on loan

ग्राहकों को बड़ी राहत, SBI समेत 3 बैंकों ने घटाई ब्याज दर

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने विभिन्न अवधि के कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की है।...

ग्राहकों को बड़ी राहत, SBI समेत 3 बैंकों ने घटाई ब्याज दर
Sheetal Tanwar एजेंसी, मुंबईTue, 10 Dec 2019 04:34 PM
हमें फॉलो करें

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने विभिन्न अवधि के कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत तक कटौती की है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते हो जाएंगे।

एसबीआई ने सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.10 फीसदी की कमी करते हुए कहा कि अब नई एक साल की दर 7.90 प्रतिशत होगी। अभी यह आठ प्रतिशत है। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के सूत्रों ने कहा कि बैंक ने एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर घटकर अब 8.15 फीसदी हो गई है।

बैंक ऑफ इंडिया ने एक दिन के लिए एमसीएलआर आधारित ब्याज दर में 0.20 की कटौती की जबकि अधिक अवधि में 0.10 प्रतिशत की कमी की है। एसबीआई की नई दरें 10 दिसंबर से लागू होंगी जबकि एचडीएफसी बैंक ने सात दिसंबर से इन्हें लागू कर दिया है।
रीयल एस्टेट सेक्टर में लोढ़ा सबसे अमीर, डीएलएफ के राजीव सिंह दूसरे स्थान पर

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें