Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBI Bank Alert Do not share otp password bank details to anyone otherwise sbi bank account will be empty

SBI बैंक का अलर्ट: इन 7 जानकारियों को न करें शेयर, वर्ना खाली हो जाएगा खाता

पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे बैंक फ्रॉड सामने आए हैं जहां बैंक अधिकारी बनकर जालसाजों ने लोगों को ठगा है। बैंक अधिकारी के तौर पर बात करते हुए वह केवाईसी को वैध करने के जरूरत को बताकर ग्राहकों से ऑनलाइन...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 Dec 2020 12:35 PM
हमें फॉलो करें

पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे बैंक फ्रॉड सामने आए हैं जहां बैंक अधिकारी बनकर जालसाजों ने लोगों को ठगा है। बैंक अधिकारी के तौर पर बात करते हुए वह केवाईसी को वैध करने के जरूरत को बताकर ग्राहकों से ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने या ओटीपी मांगते हैं और आपका पूरा बैंक खाता खाली कर देते हैं। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ऐसे ही फ्रॉड से अलर्ट रहने लिए कहा है। एसबीआई ने ट्विट में अपने ग्राहकों को कहा कि धोखाधड़ी वाले कॉल या संदेशों से खुद को सुरक्षित रखें। ऐसा कोई भी फ्रॉड होने पर बैंक को तुरंत सूचना दें।

एसबीआई बैंक ने बताई फ्रॉड से बचने के सात उपाय
1) ओटीपी किसी के साथ साझा न करें
2) रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन से बचें
3) अजनबियों के साथ आधार की कॉपी साझा न करें
4) अपने बैंक खाते में अपनी नई सम्पर्क डिटेल अपडेट करें।
5) बराबर अपना पासवर्ड बदलते रहें।
6) अपने मोबाइल और गोपनीय डेटा को किसी के साथ साझा न करें।
7) किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।

 

 

— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 17, 2020

यहां कर सकते हैं बैंक को संपर्क
एसबीआई  ने कहा कि यदि आप अपने बैंक खाते में किसी भी  गलत ट्रांजेक्शन को नोटिस करते हैं, तो तुरंत टोल-फ्री कस्टमर केयर नंबर - 18004253800, 1800112211 पर शिकायत दर्ज कराएं। या फिर https://cybercrime.gov.in पर साइबर अपराधों  पर रिपोर्ट करें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें