Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़SBFC Finance IPO size reduced from Rs 1600 crore to Rs 1200 crore what is reason - Business News India

IPO पर बदला इस कंपनी का मूड, ₹750 करोड़ के नए शेयर होंगे लॉन्च

SBFC का राजस्व वित्त वर्ष 2021 में 507.10 रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2022 में 529.05 करोड़ रुपये रहा। इसने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त नौ महीनों के लिए 525.25 करोड़ रुपये राजस्व की सूचना दी। 

IPO पर बदला इस कंपनी का मूड, ₹750 करोड़ के नए शेयर होंगे लॉन्च
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 March 2023 10:55 PM
हमें फॉलो करें

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी SBFC फाइनेंस ने अपने आगामी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के आकार को 1,600 करोड़ रुपये से घटाकर 1,200 करोड़ रुपये कर दिया है। SBFC ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को यह जानकारी दी है।

क्या कहा SBFC ने: कंपनी ने बताया कि बिक्री पेशकश (ओएफएस) के आकार को घटाकर 450 करोड़ रुपये किया गया है। अब कंपनी के आईपीओ में 750 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जायेंगे और 450 करोड़ रुपये तक ओएफएस लाया जायेगा। हालांकि, कंपनी ने आईपीओ के आकार को कम करने के पीछे का कारण नहीं बताया है। सूचना के मुताबिक, कंपनी इश्यू के दौरान 150 करोड़ रुपये के निजी नियोजन पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसके ओएफएस का आकार और घट जायेगा।

बता दें कि SBFC ने नवंबर, 2022 में बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए थे। SBFC के आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ऑफरिंग का रजिस्ट्रार है। इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

करीब 95 हजार ग्राहक: SBFC की 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 105 शहरों में मौजूदगी है। इन शहरों में कुल 137 शाखाएं हैं। इस कंपनी के वित्त वर्ष 2020 में 40,432 ग्राहकों से बढ़कर 31 दिसंबर, 2022 तक 94,997 ग्राहक हो गए हैं। SBFC का राजस्व वित्त वर्ष 2021 में 507.10 रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2022 में 529.05 करोड़ रुपये रहा। इसने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त नौ महीनों के लिए 525.25 करोड़ रुपये राजस्व की सूचना दी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें