सऊदी अरब- रूस के बीच कच्चे तेल को लेकर चल रहे प्राइस वार को खत्म कराएंगे ट्रंप!
मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस और सऊदी अरब के बीच कच्चे तेल की कीमतों को लेकर छिड़े 'युद्ध को समाप्त करने में मदद को तैयार हैं। इस 'युद्ध की वजह से कच्चे तेल की...

मेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूस और सऊदी अरब के बीच कच्चे तेल की कीमतों को लेकर छिड़े 'युद्ध को समाप्त करने में मदद को तैयार हैं। इस 'युद्ध की वजह से कच्चे तेल की बेंचमार्क कीमतें 17 साल के निचले स्तर पर आ गई है।
कोरोना वायरस महामारी के बीच वैश्विक मंदी के जोखिम से कच्चे तेल के दाम पहले ही काफी नीचे आ चुके हैं। मार्च की शुरुआत में कच्चे तेल के शीर्ष उत्पादक देशों के बीच उत्पादन कटौती को लेकर समझौता विफल होने के बाद सऊदी अरब ने कहा था कि वह निर्यात बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें: पानी से भी सस्ता हुआ कच्चा तेल, 18 साल के निचले स्तर पर क्रूड फिर भी भारत में कम क्यों नहीं होते पेट्रोल-डीजल के दाम
सऊदी अरब ने सोमवार को कहा कि वह मई से निर्यात बढ़ाकर 1.06 करोड़ बैरल प्रतिदिन करेगा, जबकि कच्चे तेल की आपूर्ति पहले से जरूरत से ज्यादा है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतीन और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बातचीत की जिससे कीमत युद्ध को ठंडा किया जा सके। ट्रंप ने कहा, ''दोनों पक्ष इस पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। यदि जरूरत हुई, तो मैं उचित समय पर इस बातचीत का हिस्सा बनूंगा।
