ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessSarthak Industries Ltd share delivered 2165 percent return given 31 ratio bonus share Business News India

₹7 का शेयर 180 रुपये का हुआ, अब कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, तय हुआ रिकॉर्ड डेट

स्मॉल-कैप (Small cap) फर्म सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries Ltd) ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। अब 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus share) देने का ऐलान किया है।

₹7 का शेयर 180 रुपये का हुआ, अब कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, तय हुआ रिकॉर्ड डेट
Varsha Pathakमिंट,नई दिल्लीMon, 05 Dec 2022 09:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्मॉल-कैप (Small cap) फर्म सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sarthak Industries Ltd) ने अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा कराया है। अब 1:3 के रेशियो में बोनस शेयर (Bonus share) देने का ऐलान किया है। सार्थक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज ₹179.90 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹183.75 से 2.10% कम है। कंपनी के शेयर पिछले तीन सालों में 2,165.74% का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger stock) दिया है। इस दौरान यह शेयर ₹7.94 (23 दिसंबर 2019 का बंद भाव) से बढ़कर लेटेस्ट शेयर प्राइस तक पहुंच गया।

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि "सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के विनियम 42 के प्रावधान के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि निदेशक मंडल ने शुक्रवार, 16 दिसंबर  2022 को  1:3  के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी प्रत्येक तीन शेयर पर कंपनी के एक शेयर एक्स्ट्रा मिलेंगे।' बता दें कि स्टॉक पिछले साल की तुलना में 72.65% चढ़ा है और 2022 में 65.50% चढ़ा है। स्टॉक ने 52-वीक हाई  ₹216.05 को 14/11/2022 को और 52-वीक लो ₹46.10 को 10/08/2022 को टच किया था। 

यह भी पढ़ें- 161 रुपये तक जाएगा टाटा ग्रुप का यह स्टॉक, खत्म हुआ बिकवाली का दौर, लगातार 5 दिन से बढ़ रहा भाव

कंपनी का कारोबार
कंपनी पीथमपुर, जिला धार (मध्य प्रदेश) के औद्योगिक क्षेत्र में एक कारखाना चलाती है। जहां एलपीजी सिलेंडर बनाए जाते हैं और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड सहित प्राइवेट कारोबार और तेल कंपनियों दोनों को प्रदान किए जाते हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें