Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sapphire Foods India ipo stock price net profit September quarter motilal oswal target 1780 rs - Business News India

₹1700 के पार जाएगा इस कंपनी के शेयर का भाव! IPO ने दिया था मुनाफे का स्वाद

बीते साल Sapphire Foods का आईपीओ 9 नवंबर को लॉन्च हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 1,120-1,180 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। इसकी 18 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 02:30 PM
हमें फॉलो करें

बीते साल नवंबर माह में ही पिज्जा हट, KFC जैसे रेस्तरां चलाने वाली Sapphire Foods का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ की जब शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई तो निवेशकों ने खूब पैसे कमाए। यह सिलसिला अब भी जारी है। एक साल बाद अब एक्सपर्ट को उम्मीद है कि यह स्टॉक और आगे बढ़ेगा। 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: हाल ही में Sapphire Foods को लेकर ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने बाय रेटिंग दी है। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों और फ्यूचर ग्रोथ के अनुमान के साथ ही Sapphire Foods के लिए टारगेट प्राइस-1780 रुपये रखा गया है। आपको बता दें कि वर्तमान में बीएसई इंडेक्स पर स्टॉक का प्राइस 1374.95 रुपये है। वहीं, ऑल टाइम हाई लेवल 1,572.95 रुपये है। स्टॉक का यह स्तर 6 अक्टूबर 2022 को गया था। 

सितंबर तिमाही के नतीजे: Sapphire Foods ने सितंबर तिमाही में तगड़ा मुनाफा कमाया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 8.81 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बिक्री 42.40% बढ़कर 487.29 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान 342.20 करोड़ की बिक्री हुई थी। 

नवंबर में आया था IPO: बीते साल Sapphire Foods का आईपीओ 9 नवंबर को लॉन्च हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 1,120-1,180 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। इसकी 18 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के दिन ही यह शेयर इश्यू प्राइस से ज्यादा पर था। शेयर का ऑल टाइम लो लेवल 910 रुपये है जो जून 2022 में था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें