लगातार डिविडेंड देने वाली इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹54 पर आया शेयर
Salasar Techno share: स्मॉल कैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को चौंकाने वाली तेजी रही। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर 4% चढ़कर 54.34 रुपये के भाव तक आ गया।

Salasar Techno share: स्मॉल कैप कंपनी सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार को चौंकाने वाली तेजी रही। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को यह शेयर 4% चढ़कर 54.34 रुपये के भाव तक आ गया। शेयरों में तेजी की वजह कंपनी को मिला एक ऑर्डर है।
दरअसल, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसे रवांडा ट्रांसमिशन सिस्टम रीइन्फोर्समेंट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिए एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 9.40 मिलियन डॉलर, जो 75.23 करोड़ रुपये के बराबर है, का एक कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।
टाटा की इस कंपनी को मिला ब्रिटेन का साथ, शेयर बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- ₹142 पर जाएगा भाव, खरीदो
शेयर का परफॉर्मेंस
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर का 52 वीक हाई 58.66 रुपये है। शेयर ने इस स्तर को 30 अगस्त के दिन टच किया था। तीन साल की अवधि में शेयर ने 490 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी साल 2017 से लगातार डिविडेंड दे रही है।
अडानी-हिंडनबर्ग मामला: जांच करने वाले पैनल के 3 मेंबर पर उठे सवाल, SC में आवेदन
2006 में वजूद में आई यह कंपनी अनुकूलित इस्पात निर्माण और बुनियादी ढांचे के सॉल्युशनंस में लगी है। यह इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग, निर्माण कार्य भी करती है। इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में दूरसंचार टावर, बिजली शामिल हैं। ट्रांसमिशन लाइन टावर, स्मार्ट लाइटिंग पोल, यूटिलिटी पोल, हाई मास्ट पोल, स्टेडियम लाइटिंग पोल, मोनोपोल, सबस्टेशन स्ट्रक्चर, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग संरचनाएं, रेलवे विद्युतीकरण (ओएचई) आदि भी इसके काम का हिस्सा है।
