1 साल में किया पैसा डबल, अब हर शेयर पर बोनस शेयर बांट रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट परसों
Bonus Share बांटने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।
Bonus Stock: बोनस शेयर बांटने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। सफारी इंडस्ट्रीज (Safari Industries) ने निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। जिसके लिए तय रिकॉर्ड डेट परसों यानी 12 दिसंबर 2023 है। बता दें, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 12 दिसंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था।
शेयर बाजार में कंपनी का दबदबा कायम
शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के एक शेयर की कीमत 4059 रुपये थी। बीते एक साल में इस मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक की कीमतों में 145 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक का भाव 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुका है। हालांकि, कंपनी के पोजीशनल निवेशकों के लिए यह स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक टूट चुका है।
शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 4630 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 1571.40 रुपये प्रति शेयर है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।