Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Russia Ukraine row sensex tanks 2702 pts ends below 55K nifty gives up 16250 investor loss 13 lakh cr - Business News India

मैं उठेगा नहीं.. मूड में नजर आया बाजार, निवेशकों के डूबे 13 लाख करोड़ रुपए

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग ने भारत के शेयर बाजार को पस्त कर दिया है। फिल्म पुष्पा के चर्चित डायलॉग- मैं झुकेगा नहीं..  की तर्ज पर भारतीय बाजार भी-मैं उठेगा नहीं.. वाले मूड में नजर आ रहा है।...

Deepak Kumar दीपक कुमार, नई दिल्लीThu, 24 Feb 2022 04:00 PM
हमें फॉलो करें

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग ने भारत के शेयर बाजार को पस्त कर दिया है। फिल्म पुष्पा के चर्चित डायलॉग- मैं झुकेगा नहीं..  की तर्ज पर भारतीय बाजार भी-मैं उठेगा नहीं.. वाले मूड में नजर आ रहा है। बाजार के इस मूड की वजह से निवेशकों का पोर्टफोलियो खाली हो गया है। आपको बता दें कि ये लगातार 7वां कारोबारी दिन है जब भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है।

गिरता ही जा रहा: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरने के मूड में ही दिखा। सेंसेक्स हों या निफ्टी, हर घंटे गिरावट के अपने पिछले स्तर को पार कर रहे थे। ये सिलसिला तब तक चला जब तक कि सेंसेक्स करीब 5 फीसदी ना टूट गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2702.15 अंक या 4.72 फीसदी लुढ़क कर 54,529.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 815.30 अंक या 4.78 फीसदी टूटकर 16,247.95 अंक के स्तर पर ठहरा। कारोबार के दौरान दोनों इंडेक्स अपने क्लोजिंग लेवल से भी नीचे से घूम आए थे। बहरहाल, सेंसेक्स या निफ्टी की ये साल की सबसे बुरी क्लोजिंग है। 

ऑल टाइम हाई से कितना नीचे: सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई लेवल 62245.43 अंक है। सेंसेक्स ने ये स्तर 19 अक्टूबर 2021 को टच किया था। इस दिन से तुलना करें तो अब तक सेंसेक्स 7,700 अंक से ज्यादा के नुकसान में आ चुका है।  

निवेशकों को कितनी चपत: गुरुवार के कारोबार में बीएसई का मार्केट कैपिटल 2,42,31,379.20 करोड़ रुपए रहा। एक दिन पहले ही ये रकम 2,55,68,848.42 करोड़ रुपए थी। इस लिहाज से सिर्फ एक दिन के कारोबार में निवेशकों को 13 लाख 37 हजार करोड़ रुपए की चपत लग गई है। 

फरवरी में कितना नुकसान: सिर्फ फरवरी के कारोबारी दिनों की बात करें तो निवेशकों को 28 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। बीते 2 फरवरी को बीएसई का मार्केट कैपिटल 2,70,64,905.75 करोड़ रुपए था, जो अब 2,42,31,379.20 करोड़ रुपए है। इस लिहाज से 28.33 लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें