Rupee stronger by 40 paise against US dollar after RBI Governors statement आरबीआई गवर्नर के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee stronger by 40 paise against US dollar after RBI Governors statement

आरबीआई गवर्नर के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की टिप्पणी के बाद गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 73.82 के स्तर पर बंद हुआ।  दास ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईThu, 27 Aug 2020 01:39 PM
share Share
Follow Us on
आरबीआई गवर्नर के बयान के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की टिप्पणी के बाद गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे की जोरदार तेजी के साथ 73.82 के स्तर पर बंद हुआ।  दास ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उपजे मौजूदा हालात से निपटने के लिए आरबीआई की तरकश के तीर खत्म नहीं हुए हैं, जिसमें दर में कटौती या अन्य नीतिगत उपाए शामिल हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मु्द्रा 74.30 पर खुली और इसने जल्द ही तेजी का रुख दर्शाते हुए उल्लेखनीय बढ़त हासिल कर ली और अंत में डॉलर के मुकाबले 73.82 के स्तर पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 48 पैसे अधिक है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.81 का ऊपरी स्तर और 74.36 का निचला स्तर देखा।

दास ने अखबार बिजनेस स्टैन्डर्ड द्वारा आयोजित वेबिनार (इंटरनेट के माध्यम से आयोजित सेमिनार) में कहा कि कर्ज देने से बचने की जगह बैंकों को अपने जोखिम प्रबंधन और प्रशासनिक ढांचे में सुधार करना चाहिए और खुद में पर्याप्त लचीलापन लाना चाहिए। उन्होंने कहा, ''जोखिम से जरूरत से ज्यादा बचने की प्रवृत्ति से अपना ही नुकसान हो सकता है, बैंक कमाई नहीं कर पाएंगे। 

दास ने यह भी कहा कि कोविड-19 संकट के कारण उत्पन्न मौजूदा स्थिति से निपटने के लिये चाहे नीतिगत दर में कटौती हो या अन्य नीतिगत कदम, हमारे तरकश के तीर अभी खत्म नहीं हुए हैं। इस बीच, शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 173.06 अंक की बढ़त के साथ 39,246.98 और नेशनल स्टॅक एक्सचेंज का निफ्टी 46.85 अंक मजबूत होकर 11,596.45 अंक पर कारोबार कर रहे थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।