Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee rises 42 paise against oil prices

तेल की कीमतों में नरमी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए में 42 पैसे की उछाल

तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा। डीलरों ने बताया कि कच्चे तेलों की कीमत...

एजेंसी मुंबई।Wed, 24 Oct 2018 11:05 AM
हमें फॉलो करें

तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में उछाल के बीच शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 73.15 पर पहुंचा। डीलरों ने बताया कि कच्चे तेलों की कीमत में चार फीसदी की गिरावट के बाद रुपए में भी उछाल देखा गया।

  कच्चे तेल की कीमत में 4.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जो तीन महीने में किसी एक दिन में सबसे अधिक गिरावट है। कच्चे तेल की कीमत अब 76.24 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमत 76.79 डॉलर प्रति बैरल थी। 

मंगलवार को स्थानीय मुद्रा अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.57 पर बंद हुई थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें