Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rupee lost 32 paise against US dollar in early trade

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटा

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 34,000 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इस बीमारी से संक्रमण का आंकड़ा भी 1,000 से अधिक हो चुका है। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है। एक्सचेंज मार्केट में...

शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटा
Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईMon, 30 March 2020 11:11 AM
हमें फॉलो करें

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 34,000 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इस बीमारी से संक्रमण का आंकड़ा भी 1,000 से अधिक हो चुका है। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ रहा है। एक्सचेंज मार्केट में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे टूटकर 75.21 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस महामारी पर जारी अनिश्चितताओं और दुनिया भर में गहराते लॉकडाउन के चलते कारोबारियों ने बिकवाली का रुख अपनाया।

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंकाओं और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरुआत से स्थानीय मुद्रा में गिरावट हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 75.17 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 75.21 पर पहुंच गया। इससे पहले शक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.89 पर बंद हुआ था।

रिलायंस सिक्योरिटीज ने कहा, "हमारा मानना है कि आरबीआई बाजार में अस्थिरता को रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है। तकनीकी रूप से रुपये के अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.70-75.70 की सीमा में बने रहने का अनुमान है।" वहीं  कच्चे तेल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड वायदा 6.22 प्रतिशत गिरकर 23.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अगर शेयर बाजार की बात करें तो सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 589 अंकों की गिरावट के साथ 29226 के स्तर पर खुला और देखते ही देखते यह 28811 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 8385 पर खुला और 8338 पर आ गया। निफ्टी में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसंड बैंक जैसे दिग्गज कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं सेंसेक्स के सभी स्टॉक शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर थे। वहीं टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, यूपीएल, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें